कटिहार, अगस्त 3 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में रविवार को आयोजित होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर प्रशासन और शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है। जिले के 27 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा एकल पाली में आयोजित होगी, जिसका समय दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 9:30 बजे तक अनिवार्य रूप से रिपोर्ट करना होगा। परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष तैयारी की है। सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू कर दी गई है ताकि किसी भी प्रकार की भीड़भाड़ या गड़बड़ी को रोका जा सके। हर केंद्र पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है। शिक्षा विभाग ने की तैयारी पूरी जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चन्द्र चौधरी ने बताय...