भभुआ, नवम्बर 15 -- पांच घंटे तक रूका रहा मतगणना का परिणाम, रात 11 बजे हुई घोषणा प्रशासन की ओर से अपील करने के बाद भी सड़क से नहीं हट रहे थे मोहनिया, एक संवाददाता। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की मतगणना का परिणाम शुक्रवार की रात 5 घंटे तक रूका रहा। 24वें चक्र की मतगणना में प्राप्त मतों की घोषणा शुक्रवार की शाम 6:00 बजे कर दी गई थी। लेकिन 25वें एवं आखिरी चक्र की मतगणना का परिणाम घोषित करने में काफी विलंब हुआ। ईवीएम और पोस्टल बैलट की गिनती के बाद जो परिणाम सामने आए थे, उसको लेकर मतगणना कक्ष में काफी देर हो रही थी। जीत-हार का अंतर काफी कम था। मतगणना कार्य में लगे अधिकारी भी इसकी उद्घोषणा के पहले फूंक-फूंककर कदम रख रहे थे। इसलिए पहले पोस्ट वैलिड के इनवेलिड मतों को फिर से मिलाया गया। बाद में वीवीपैट की भी रेंडम गिनती की गई। इस कारण काफी विलंब हो गया ...