मुरादाबाद, अक्टूबर 12 -- यूपी के मुरादाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां क्रिकेट के ग्राउंड पर एक खिलाड़ी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। दरअसल क्रिकेट मैच के दौरान बॉलर ने अंतिम बॉल फेंकने के बाद मैच जीतने की खुशी में हाथ ऊपर उठाया। इस दौरान उसे दिल का दौरा पड़ गया और पल भर में ही उसकी मौत हो गई। ये मामला बिलारी क्षेत्र का है। जहां स्थानीय चीनी मिल के मैदान में यूपी वेटर्न्स क्रिकेट एसोसिएशन के तद्भावधान में रविवार को मुरादाबाद और संभल के बीच मैच चल रहा था। मैच में अंतिम ओवर की अंतिम गेंद फेंकते ही एकता विहार मुरादाबाद, थाना कटघर निवासी 50 वर्षीय अहमर खान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। अहमर ने अंतिम गेंद फेंककर मैच जीतने का हाथ उठाकर खुशी का इशारा किया था। उस समय संभल के शाने आलम बल्लेबाजी कर रहे थे। खुशी जताते समय अहमर बेहोश होकर...