संभल, अप्रैल 10 -- चन्दौसी। शहर के सुभाष रोड स्थित रायसत्ती मंदिर में गुरुवार को मेले का आयोजन किया गया। महिलाओं ने मंदिर में जाकर जात लगाई और परिवार की खुशहाली की कामना की। बच्चों ने मेले मेले में चाट पकौड़ी का जायका लिया और महिला व युवतियों ने घरेलू उपयोग का सामान खरीदा। होली के बाद रायसत्ती मंदिर में लगातार चार गुरुवार को जात लगाई जाती है। इस उपलक्ष्य में सुभाष रोड पर मेले का भी आयोजन किया जाता है। अंतिम गुरुवार को भी मंदिर परिसर में व सुभाष रोड पर मेले का आयेाजन किया गया। सुबह से मंदिर में पूजा अर्चना व जात लगाने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जहां लाइन लगाकर सेवादारों द्वारा पूजन कराया गया। महिलाओं ने विधि विधान से पूजा अर्चना करके जात लगाई और परिवार की खुशहाली की कामना की। परंपरानुसार घर से बनाकर लाए गए भोजन को ग्रहण किया। शाम चा...