वाराणसी, जून 30 -- वाराणसी। बीएचयू के कला संकाय में सोमवार को अधिवर्षिता प्राप्त करने वाले 14 संकाय सदस्यों का उनके अंतिम कार्यदिवस पर सम्मान किया गया। इनमें प्राचीन भारतीय इतिहास और संस्कृति विभाग के प्रो. ओएन सिंह, डॉ. रंजीत सिंह और डॉ. अशोक कुमार सिंह, अंग्रेजी विभाग के प्रो. मायाशंकर पाण्डेय और प्रो. प्रकाश चंद्र प्रधान, फ्रेंच विभाग के प्रो. डीके सिंह, जर्मन विभाग के प्रो. एमके नटराजन, संस्कृत विभाग के प्रो. गोपबंधु मिश्रा और प्रो. श्रीकिशोर मिश्रा, संग्रहालय विज्ञान विभाग की प्रो. उषा रानी त्रिपाठी, दर्शन शास्त्र विभाग के प्रो. मुकुलराज मेहता, पाली एवं बौद्ध अध्ययन विभाग के प्रो. लालजी और प्रो. बिमलेंद्र कुमार शामिल हैं। संकाय प्रमुख प्रो. सुषमा घिल्डियाल ने शिक्षकों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...