शाहजहांपुर, सितम्बर 9 -- शाहजहांपुर, वरिष्ठ संवाददाता। मुमुक्षु आश्रम ट्रस्ट की ईकाइयों को उच्चीकृत करते हुए स्वामी शुकदेवानंद राजकीय विश्वविद्यालय बनाने की दिशा में मंगलवार को अंतिम एमओयू लखनऊ में हुआ। लखनऊ में राज्यपाल/शासन की ओर से एमपी अग्रवाल प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा और मुमुक्षु आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद ने हस्ताक्षर किए। अब राज्यपाल और राज्य सरकार द्वारा विश्वविद्यालय की स्थापना संबंधी अधिसूचना जारी की जाएगी। इसमें स्पष्ट किया जाएगा कि मुमुक्षु आश्रम ट्रस्ट की इकाइयों को मिलाकर स्वामी शुकदेवानंद राजकीय विश्वविद्यालय नाम से विश्वविद्यालय स्थापित किया जा रहा है। यदि आवश्यक होगा तो राज्य विधानसभा से अधिनियम पारित कराया जाएगा। अधिनियम में विश्वविद्यालय का नाम, उद्देश्य, क्षेत्राधिकार, कुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया और अन्य प्...