प्रयागराज, दिसम्बर 17 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता पीसीएस और आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षाओं की अंतिम उत्तरकुंजी, सभी वर्गों का कटऑफ और अभ्यर्थियों की मार्क्स लिस्ट जारी करने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों ने बुधवार को फिर से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने अभ्यर्थियों की ओएमआर की कॉर्बन कॉपी वेबसाइट पर सार्वजनिक करने, मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम में वस्तुनिष्ठ प्रश्न वाले हिस्से की उत्तरकुंजी और साथ ही अंतिम उत्तरकुंजी जारी करने, प्रारंभिक परीक्षा में 15 या 18 गुना अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण करने की व्यवस्था पुन: लागू करने की भी मांग उठाई। संयुक्त प्रतियोगी छात्र हुंकार मंच के संयोजक पंकज पांडेय व अन्य ने आयोग कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया। छात्रों का कहना है कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के संबंध में 12 अक्तूबर को भी आयोग को...