नई दिल्ली, जून 19 -- बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव की प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है। राज्य निर्वाचन विभाग ने इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग को सिफारिश भेज दी है। अब आयोग तय करेगा कि उपचुनाव की तारीख क्या होगी। उधर, जिले में चुनाव की तैयारियां भी प्रारंभ कर दी गई हैं। ईवीएम की प्रथम चरण की जांच पूरी कर ली गई है। यह उपचुनाव विधायक कंवरलाल मीणा की अयोग्यता के चलते जरूरी हुआ है। मीणा को एक पुराने आपराधिक मामले में तीन साल की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 8 (3) के तहत उनकी सदस्यता समाप्त कर दी थी। यह धारा दो साल या उससे अधिक की सजा पाए जनप्रतिनिधियों को स्वतः अयोग्य घोषित करती है। विवादित मामला जो बना विधायक की सदस्यता खत्म होने का कारण कंवरलाल मीणा के खिलाफ दर...