जयपुर, अक्टूबर 20 -- राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस दोनों के लिए प्रतिष्ठा की बड़ी अग्निपरीक्षा बन गया है। कांग्रेस के बागी नरेश मीणा ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरकर इस मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। इस उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का प्रभाव भी साफ नजर आ रहा है। पर्यवेक्षकों के अनुसार, इस उपचुनाव का नतीजा हाड़ौती क्षेत्र की जनता के मूड़ को दर्शा सकता है, जो लंबे समय से अपने स्विंग वोटिंग पैटर्न के लिए जाना जाता है। कांग्रेस ने दो बार के विधायक और मजबूत जनाधार वाले अपने अनुभवी नेता प्रमोद जैन भाया को मैदान में उतारा है। वहीं, भाजपा ने माली समुदाय से आने वाले बारां पंचायत समिति के मौजूदा प्रधान मोरपाल सुमन को टिकट दिया है, जबकि नरेश ...