अंता, नवम्बर 11 -- बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर सोमवार को हो रहे उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 47.77% मतदान दर्ज किया गया है। सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। कई बूथों पर लंबी कतारें लगीं और ग्रामीण इलाकों में वोटर्स लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। अंता उपचुनाव में इस बार कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला बीजेपी के मोरपाल सुमन, कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया, और निर्दलीय नरेश मीणा के बीच त्रिकोणीय बन गया है। निर्वाचन आयोग ने 2,27,563 मतदाताओं के लिए 268 मतदान केंद्र बनाए हैं। सभी केंद्रों पर पुलिस बल और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के जवान तैनात हैं। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा, जिसके बाद सभी EVMs बारां स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में जमा कराई जाएंगी। मांगरोल कस्बे के जगन्नाथ चौपड़ा राजकीय उच्च...