अंता, नवम्बर 11 -- अंता विधानसभा उपचुनाव में सियासी तापमान अपने चरम पर रहा। जहां एक ओर दोपहर तीन बजे तक 64.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, वहीं दूसरी ओर सांकली गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर चुनावी माहौल को गर्मा दिया। ग्रामीणों के समर्थन में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा खुद धरने पर बैठ गए। हालांकि करीब 15 मिनट बाद उन्होंने धरना समाप्त कर दिया, लेकिन इस घटनाक्रम ने उपचुनाव को और दिलचस्प बना दिया है। सांकली गांव के मतदाताओं ने लंबे समय से अधूरी पड़ी मांगों के चलते वोटिंग का बहिष्कार किया। गांव में सड़कों की खराब स्थिति और श्मशान भूमि से संबंधित मुद्दों को लेकर ग्रामीणों ने मतदान केंद्र 219 पर मतदान नहीं किया। गांव में लगे बैनरों पर स्पष्ट लिखा था-"मांगें पूरी होने तक वोट नहीं।" चुनावी हलचल के बीच यह नारा प्रशासन के लिए भी चिंता का व...