जयपुर, नवम्बर 14 -- (बारां) विधानसभा उपचुनाव में मतगणना के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने जीत का स्पष्ट दावा किया है। शुरुआती रुझानों में मोरपाल सुमन पहले, नरेश मीणा दूसरे और कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया तीसरे नंबर पर चल रहे थे। ऐसे में जीत के क्रेडिट को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। मदन राठौड़ ने कहा कि अंता सीट पर भाजपा लगभग 20,000 वोटों से जीत दर्ज करेगी। उन्होंने बताया कि पिछली बार कांग्रेस के कंवरलाल मीणा ने इस सीट पर करीब 45,000 वोटों से जीत हासिल की थी। हालांकि, इस बार भाजपा का आत्मविश्वास इस कदर मजबूत है कि पार्टी को बड़ी बढ़त मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। राठौड़ ने जीत के पीछे तीन प्रमुख कारणों का खुलासा किया। पहला कारण उन्होंने जनता की विकासप्रिय सोच को बताया। उनका कहना है कि अंता की जनता डबल ...