अंता, नवम्बर 6 -- अंता विधानसभा उपचुनाव 2025 की रणभेरी बज चुकी है। 11 नवंबर को मतदान से पहले ही जिले में लोकतंत्र का उत्सव शुरू हो गया है। निर्वाचन विभाग के विशेष अभियान के तहत 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं ने अपने घर पर ही वोट डालकर मिसाल पेश की है। मतदान दल घर-घर पहुंचकर इन मतदाताओं से मतदान करवा रहे हैं। अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए होम वोटिंग (Home Voting) का पहला चरण सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। इस चरण में कुल 284 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें 184 वरिष्ठ नागरिक और 100 दिव्यांग मतदाता शामिल थे। अधिकारियों ने मतपेटी लेकर इन मतदाताओं के घर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया पूरी करवाई। निर्वाचन विभाग के इस प्रयास से उन मतदाताओं में खुशी की लहर है जो शारीरिक रूप से मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच सकते। अंता वि...