अंता, अक्टूबर 25 -- अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजस्थान की सियासत एक बार फिर गरमाने लगी है। बीजेपी ने शुक्रवार को अपनी चुनाव संचालन समिति की घोषणा करते हुए बड़ा दांव चला है। पार्टी ने झालावाड़-बारां सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। यह कदम न सिर्फ संगठनात्मक दृष्टि से अहम है, बल्कि यह वसुंधरा राजे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा-दोनों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई भी बन गया है। अंता सीट झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है, इसलिए दुष्यंत सिंह की जिम्मेदारी तय मानी जा रही थी। मगर बीजेपी के इस निर्णय के राजनीतिक मायने गहरे हैं। एक तरफ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में पार्टी संगठन को मजबूती देने की कोशिश जारी है, तो दूसरी ओर वसुंधरा राजे का गढ़ समझे जाने वाले इलाके में...