जयपुर, नवम्बर 14 -- प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में आज मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने अंता उपचुनाव, बिहार विधानसभा परिणाम और चुनाव आयोग की भूमिका पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के पक्ष में माहौल पहले से ही बन चुका था और अंता उपचुनाव से मिल रही खबरें पार्टी के लिए उत्साहजनक हैं। अंता में कांग्रेस प्रत्याशी की बढ़त से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि परिणाम बेहद सकारात्मक दिशा में जा रहे हैं। उन्होंने कहा-अंता से अच्छी न्यूज़ लगातार मिल रही है। राजस्थान का माहौल पहले से ही कांग्रेस के पक्ष में था। उम्मीद है कि शाम तक हम बहुत अच्छे मार्जिन से जीत दर्ज करेंगे।" अंता उपचुनाव में लगातार बढ़त बनाए हुए कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर पार्टी में उत्साह का माहौल है। नेता ने कहा कि जनता का समर्थन कांग्र...