जयपुर, अक्टूबर 9 -- बारां जिले की अंता विधानसभा सीट एक बार फिर सियासी सुर्खियों में है। उपचुनाव की घोषणा के साथ ही यहां का माहौल अचानक गर्मा गया है। कांग्रेस ने जहां बिना देर किए हाड़ौती के दिग्गज नेता प्रमोद जैन भाया पर भरोसा जताया है, वहीं नरेश मीणा का निर्दलीय मैदान में उतरना इस मुकाबले को बेहद दिलचस्प बना रहा है। अब यहां समीकरण केवल भाजपा बनाम कांग्रेस का नहीं, बल्कि एक त्रिकोणीय टक्कर का रूप ले चुका है। नरेश मीणा की सक्रियता ने इस उपचुनाव को अप्रत्याशित मोड़ दे दिया है। वे पूर्व में कांग्रेस के साथ रहे हैं, लेकिन टिकट न मिलने के संकेत के बाद अब उन्होंने निर्दलीय लड़ने का मन बना लिया है। सूत्रों के मुताबिक, वे 14 अक्टूबर को नामांकन भर सकते हैं। नरेश मीणा के पास अंता, छीपाबड़ौद और आसपास के ग्रामीण इलाकों में मजबूत जनाधार है। खासकर मीणा...