अंता, नवम्बर 14 -- राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जहां कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया ने एक बार फिर जीत का परचम लहराया, वहीं इस पूरे चुनावी समर में एक छोटा-सा गांव सबसे बड़ी कहानी बनकर उभरा-सांकली गांव। 763 वोटरों वाला यह गांव नतीजों में भले नंबर न जोड़ पाया हो, लेकिन इसकी खामोशी ने पूरे चुनाव की हवा बदल दी। चुनावी हलकों में लोग कह रहे हैं-"अंता में एक बिजनसमैन जीता, लेकिन असली कहानी उस जगह की है जहां सिर्फ एक वोट पड़ा।" मतदान वाले दिन सांकली गांव का बूथ दूसरे गांवों के मुकाबले बिल्कुल अलग दिखाई दिया। जहां आसपास के मतदान केंद्रों पर भीड़, कतारें और उत्साह नजर आ रहा था, वहीं सांकली का बूथ सुबह 7 बजे खुलने से लेकर शाम 6 बजे बंद होने तक लगभग पूरी तरह खाली रहा। चुनाव अधिकारी, सुरक्षा कर्मी और मतदानकर्मी बूथ पर मौज...