मुजफ्फर नगर, जनवरी 10 -- कोतवाली क्षेत्र के अंतवाडा गांव में एक युवक का जंगल में पेड़ से लटका मिला। मृतक युवक तीन दिन से घर से लापता चल रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम पर भेजा है। घरेलू विवाद के चलते युवक के आत्महत्या करने की जानकारी मिली है। कोतवाल दिनेश कुमार बघेल ने बताया कि शनिवार को अंतवाडा निवासी मांगे खेत में जा रहा था उसी दौरान उसकी नजर राजकुमार के खेत में खडे सीशम के पेड पर पडी। पेड पर गांव निवासी 20 वर्षीय निशांत पुत्र पूरण का शव लटका हुआ था। जंगल में पेड से शव लटका होने की की सूचना ग्रामीणों को दी। कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने पेड से लटके शव को नीचे उतारा। परिजनों ने बताया कि मृतक निशांत बुधवार से घर से लापता चल रहा था पिता की मौत के बाद मां नि...