मुजफ्फर नगर, नवम्बर 25 -- खतौली। कोतवाली क्षेत्र के अंतवाडा गांव निवासी हुकम सिंह के खेत में जीटीएल इंफ्रास्ट्रकचर प्राइवेट लिमिटेट कंपनी की ओर से मोबाइल टावर लगा हुआ है। कंपनी के कर्मचारी ने बताया कि गत छह नवम्बर को जब वह टांवर का निरीक्षण करने पहुंचा तो वहा से लाखों कीमत का सामान चोरी हुआ था। टावर पर लगा 25 केवीए डीजल का जनरेटर भी गायब था। टावर पर हुई लाखों की चोरी के बारे में कंपनी के अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...