अररिया, मई 17 -- साकेत हाउस को किया पराजित स्कॉटिश पब्लिक स्कूल अररिया में हुआ आयोजन विभिन्न हाउस के खिलाड़ियों के बीच समन्वय, लचीलापन और कौशल देखने लायक अररिया, वरीय संवाददाता स्कॉटिश पब्लिक स्कूल अररिया में शुक्रवार को अंतर-हाउस वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया। फाइनल मुकाबला साकेत हाउस और नालंदा हाउस के बीच हुआ इसमें नालंदा हाउस चैंपियन बना। इसने कोर्ट पर विभिन्न हाउस के छात्रों सह खिलाड़ियों ने असाधारण समन्वय, लचीलापन और कौशल का प्रदर्शन किया। उपविजेता साकेत हाउस ने भी शानदार प्रदर्शन किया और पूरे खेल के दौरान सराहनीय खेल भावना का परिचय दिया। इस अवसर पर स्कॉटिश पब्लिक स्कूल के निदेशक और प्रबंधक ने कहा, हमारा संस्थान छात्रों के समग्र विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। बच्चों में शिक्षण के साथ-साथ उनके शारीरिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान देते ...