सहारनपुर, जनवरी 24 -- प्रभा ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल में आयोजित अंतर-हाउस खेलों के अंतर्गत बालिकाओं की थ्रोबॉल के लीग मैचों में पीस हाउस बनाम करेज हाउस तथा एंबिशन हाउस बनाम यूनिटी हाउस के बीच मुकाबले खेले गए। रोमांचक मुकाबलों में पीस हाउस और यूनिटी हाउस ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। रोमांचक मुकाबले में पीस हाउस ने यूनिटी हाउस को हरा ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया। अक्षी एवं अविका के प्रदर्शन को सराहा गया। अंतर-हाउस खो-खो के लीग मैचों में एंबिशन हाउस ने पीस हाउस को तथा यूनिटी हाउस ने करेज हाउस को पराजित कर फाइनल में स्थान बनाया। फाइनल में यूनिटी हाउस ने एंबिशन हाउस को हराया। राधिका एवं यशी के प्रदर्शन को सराहा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...