बोकारो, फरवरी 12 -- बोकारो प्रतिनिधि । स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड की ओर से अंतर स्टील प्लांट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 2 क्रीडा स्थल बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम व ट्रेनिंग होस्टल मैदान में किया जा रहा है l जिसमें बुधवार को भी कुल चार मैच खेले गएl पहला मैच बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में आर आई एन एल टीम के बीच खेला गया गया l दूसरा मैच बीएसएल टीम बनाम इसको बर्नपुर स्टील टीम के बीच खेला गया, जबकि ट्रेनिंग होस्टल मैदान में खेले गए पहला मैच सलेम स्टील प्लांट बनाम भीआईसल के बीच खेला गयाl जबकि दूसरा मैच राउरकेला स्टील प्लांट बनाम दुर्गापुर स्टील प्लांट के बीच खेला गया l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...