पलामू, दिसम्बर 8 -- मेदिनीनगर। पलामू जिला क्रिकेट एसोसिएशन के वर्ष 2025-26 की अंतर स्कूल क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का समापन हुआ। जीएलए कॉलेज स्टेडियम में आयोजित फाइनल मुकाबले में हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल और डीएवी स्कूल के बीच मुकाबला हुआ। रोमांचक मुकाबले में डीएवी स्कूल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें पलामू जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। एसोसिएशन के सचिव सुधीर कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. सत्यजीत गुप्ता, उपाध्यक्ष सुधीर कुमार अग्रवाल, संयुक्त सचिव नवनीत त्रिपाठी, शशांक कुमार शशिकांत, सदस्य राजू शुक्ला, प्रदीप पांडेय, विश्वजीत गुप्ता आदि समापन समारोह में उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...