सहारनपुर, जुलाई 13 -- देवबंद सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में शनिवार को अंतर सदनीय सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता में अपने अपने वर्ग में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। स्कूल परिसर में आयोजित अंतर सदन प्रतियोगिता के बालक वर्ग में सुभाष सदन के के 11वीं कक्षा के छात्र आर्यन धीमान प्रथम, भगत सिंह सदन के सूर्य प्रताप दूसरें और प्रशांत राणा तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह बालिका वर्ग में मनु सैनी पहले, ईशा दूसरे और स्वीटी तीसरे स्थान पर रही। प्रधानाचार्य रुपेश सैनी ने कहा कि जिस प्रकार बच्चे की प्रथम गुरु मां होती है उसी प्रकार बच्चों द्वारा सर्वप्रथम सीखने वाली कला खेल है। इस दौरान संरक्षक हरि सिंह सैनी, अनिता सैनी, शिवकुमार सैनी, वंदना ध्रुव, सुनिता चौधरी और संदीप धीमान आदि शि...