सहारनपुर, अगस्त 21 -- सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में बुधवार को कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के मध्य अंतर सदनीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न खेलों में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। स्कूल परिसर में हुई प्रतियोगिता के बालक व बालिका वर्ग में कक्षा 1 से भगत सिंह और लक्ष्मीबाई सदन से जस्सी राठौर और मोहम्मद अफ्फान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि आजाद व भगत सिंह सदन से महक व फैसल द्वितीय और लक्ष्मीबाई व आजाद सदन से नंदनी व रिदान तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा 2 व 3 से सुभाष एवं आजाद सदन की गरिमा व राहिल ने प्रथम स्थान, लक्ष्मी बाई व भगत सिंह सदन से सजल लांबा व रोनित कुमार ने द्वितीय स्थान और आजाद व सुभाष सदन से निधि एवं वरदान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा 4 व कक्षा 5 में आजाद व सुभा...