रिषिकेष, नवम्बर 13 -- निर्मल दीपमाला पब्लिक स्कूल (एनडीएस) श्यामपुर ऋषिकेश में आयोजित अंतर-सदनीय खेल महोत्सव में नचिकेता सदन ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चैंपियन ट्राफी का खिताब अपने नाम किया। जबकि, पर्यावरण संरक्षण को समर्पित गंगा सस्टेनेबिलिटी रन में सिद्धार्थ पंत विजेता रहे। वहीं, विभिन्न प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने खेल प्रतिभा का परिचय दिया। गुरुवार को एनडीएस में आयोजित खेल महोत्सव के अंतिम दिन बालक वर्ग 50 मीटर सैक रेस में अनमोल चौहान, अध्यांश, नमन, 100 मीटर बालक वर्ग 'ग्रप बी में अभिनव सहाय, एकलव्य, अनुभव, ग्रुप सी में 200 मीटर बालिका वर्ग में खुशी, वंशिका, कशिश क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। रिले रेस में बालिका वर्ग ग्रुप सी में ध्रुव, नचिकेता, अभिमन्यु सदन और मिक्सड रिले ग्रुप बी में ध्रुव, नचिकेता, एकलव्य सदन क्रमस: प...