बरेली, अक्टूबर 9 -- बरेली। साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालयी योग चयन प्रतियोगिता हुई। इसका शुभारंभ प्राचार्या प्रो. अनुपमा मेहरोत्रा, जिला योग संघ अध्यक्ष रितु अग्रवाल ने किया। यहां सुव्यासा विश्वविद्यालय, बंगलुरू में 24 से 28 नवंबर तक होने वाली योग प्रतियोगिता के लिए छात्राओं का चयन किया गया। ट्रायल में राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल पीजी कॉलेज मीरगंज, बरेली कन्या महाविद्यालय भूड़, साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय और बरेली कॉलेज की छात्राएं शामिल हुईं। निर्णायक डॉ. हिना माहेश्वरी, अमित माहेश्वरी और दयाशंकर रहे। विश्वविद्यालय खेल समिति के प्रो. अजीत सिंह पर्यवेक्षक रहे। इसमें आठ छात्राओं का चयन किया गया। यहां डॉ. प्रीति वर्मा, डॉ. सीमा गौतम, डॉ. आकांक्षा रस्तोगी, डॉ. प्रतिमा, डॉ. ज्योति गुप्ता, डॉ. अंजू, मनीष, अनम, शिखा आदि...