भागलपुर, अक्टूबर 7 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू ने डॉ. सीवी रमन विवि, बिलासपुर में आयोजित अंतर विवि कबड्डी प्रतियोगिता में सोमवार को विजयी शुरूआत की है। टीएमबीयू की टीम ने अपने पहले मुकाबले में फकीर मोहन विवि 67-40 के लंबे अंतर से शिकस्त देकर अगले चक्र में प्रवेश किया है। विवि की तरफ से प्रिंस, चंद्रशेखर, आलोक कुमार ने बेहतर प्रदर्शन किया है। टीम मैनेजर के रूप में डॉ. बिपिन प्रसाद मंडल और कोच के रूप में प्रशांत राज गए हैं। विजयी टीम को कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा, कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे, क्रीड़ा सचिव डॉ. संजय कुमार जायसवाल, कर्मी अभिमन्यु प्रताप सिंह सहित अन्य ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...