औरैया, नवम्बर 30 -- दिबियापुर। ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल दिबियापुर में औरैया सहोदया समूह के तत्वावधान में अंतर विद्यालय हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता का उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। होस्ट स्कूल के रूप में ग्रीन वैली ने प्रतिभागियों और अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता का विषय था क्या स्मार्टफोन वाकई हमें स्मार्ट बनाते हैं। इसमें प्रतिभागियों ने पक्ष और विपक्ष में तार्किक तथा शोधपूर्ण तर्क रखकर श्रोताओं को प्रभावित किया। औरैया जनपद के दस प्रमुख विद्यालय एसएसबीएस स्मृति विद्यापीठ ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल, पीबीआरबी अकादमी और रैपिड ग्लोबल स्कूल आदि ने प्रतियोगिता में सहभागिता की। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना, दीप प्रज्वलन और स्वागत नृत्य के साथ हुई। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश मिश्र ने कहा कि वाद-विवाद प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों...