नोएडा, जुलाई 25 -- नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित श्रीराम यूनिवर्सल स्कूल ने शुक्रवार को दो दिवसीय अंतर - विद्यालय मॉडल संयुक्त राष्ट्र ( एमयूएन ) सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों को आगे बढ़ाने में युवा कूटनीति के लिए विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधियों में हिस्सा लिया। सम्मेलन में कक्षा पांच से आठ तक के छात्रों ने कौशल विकसित करने और कुछ सबसे जटिल वैश्विक मुद्दों की गहरी समझ विकसित करने का अवसर मिला। इसी के साथ छात्रों ने संयुक्त राष्ट्र की विभिन्न समितियों, जैसे महिलाओं की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र आयोग (यूएनसीएसडब्ल्यू), संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) और अंतर्राष्ट्रीय प्रेस (आईपी) में भाग लिया। वही, प्रतिभागियों ने जलवायु परिवर्तन, लैंगिक समानता और सतत विकास लक्ष्यों जैसे ज्वलंत वैश्विक ...