चाईबासा, अगस्त 24 -- चाईबासा, संवाददाता। पश्चिम सिंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा मधुसूदन विद्यालय आसनतलिया चक्रधरपुर की ओर से छठवीं अविरल मेमोरियल अंतर विद्यालय बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन 30 अगस्त से 1 सितंबर तक बिरसा मुंडा इन्डोर में होगा। यह प्रतियोगिता बालक एवं बालिकाओं के लिए अंडर 11, 13, 15 व 17 आयु वर्गों के एकल व युगल श्रेणी में आयोजित होगा। प्रतियोगिता में पश्चिम सिंहभूम जिले में अवस्थित किसी भी विद्यालय के उक्त आयु वर्ग के नियमित छात्र व छात्राएं भाग ले सकते हैं। एक खिलाड़ी अधिकतम दो आयु वर्गों के तीन इवेंट्स में भाग ले सकते हैं। प्रारंभिक चरण के मैच 15 अंकों के तीन सेट में खेले जाएंगे। क्वार्टर फाइनल एवं उसके बाद के मैच 21 अंकों के तीन सेट में खेले जाएंगे। खिलाड़ियों के साथ कोच एवं टीम मैनेजर का होना अनिवार्य होगा। प्रतिय...