रामगढ़, अगस्त 14 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। इनर व्हील क्लब रामगढ़ की ओर से अंतर-विद्यालय देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को रोटरी हॉल में किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों के मन में देशभक्ति की भावना जागृत करना और उनमें देश प्रेम के संस्कार विकसित करना है। क्लब के सदस्यों का मानना है कि इसके साथ छात्रों में गायन और वाद्य यंत्रों को बजाने की कला मे निखार आता है। इस प्रतियोगिता में रामगढ़ के अनेक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप जला कर की गई। मंच का संचालन रंजू अग्रवाल और हरमीत कौर ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम जूनियर और सीनियर वर्ग में विभाजित किया गया। प्रतिभागियों ने स्वर और संगीत के माध्यम से देश प्रेम की अनूठी छटा बिखेरी। कार्यक्रम के निर्णायक भरत घोष और अभय पाल ...