कटिहार, दिसम्बर 2 -- कटिहार निज संवाददाता फसिया टोला स्थित ए ए एम चिल्ड्रेन्स अकादमी में आयोजित अंतर विद्यालय डिबेट प्रतियोगिता में स्कॉटिश पब्लिक स्कूल की शांभवी आनंद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव अशोक पोद्दार,उपाध्यक्ष विवेन सरकार, कोषाध्यक्ष संजीव माहेश्वरी,प्राचार्य विकास चटर्जी तथा प्राचार्या रचना सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की। वाद- विवाद प्रतियोगिता में रामकृष्ण मिशन, डॉन बॉस्को, केंद्रीय विद्यालय, तियोमल विद्यालय, विद्या विहार, स्कॉटिश पब्लिक स्कूल एवं चिल्ड्रंस एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। वाद विवाद का विषय ए आई से होने वाले लाभ और नुकसान था। निर्णायक मंडली में प्रोफेसर एसपी सिंह,प्रोफेसर डीके यादव और राजेश मध्यानी थे। छात्र-छात्राओं ने अपने तार्किक विचारों ...