पूर्णिया, दिसम्बर 10 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। साथी संस्था आकृति कार्यक्रम की ओर से हर साल की तरह इस बार भी अंतर विद्यालय खेल महोत्सव की शुरुआत की गई। यह आयोजन 9 से 13 दिसंबर तक चलेगा। पहले दिन गढ़बनैली से लहसुना ज्यानगंज रोड तक करीब 7 किलोमीटर की साइकिलिंग रेस कराई गई, जिसका उद्घाटन पूर्णिया जिला साइकिल एसोसिएशन के सदस्यों और रिटायर्ड डीएसपी की उपस्थिति में किया गया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में मध्य विद्यालय कचनहर के छोटू कुमार ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि मध्य विद्यालय चक के अंश कुमार दूसरे स्थान पर रहे और तीसरा स्थान मध्य विद्यालय कचनहर के अब्दुल रहीम को मिला। बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय धनखनियां की नाजिया प्रवीण विजेता बनीं, मध्य विद्यालय चक की समता कुमारी दूसरे स्थान पर रहीं और मध्य विद्यालय मल्हारिया की शालिनी कुमारी तीसरे स्थ...