बरेली, अक्टूबर 10 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन की ओर से अंतर विद्यालयी डांस प्रतियोगिता का आयोजन जीडी गोयनका स्कूल में किया गया। प्रतियोगिता में चिक्कर इंटरनेशनल स्कूल प्रथम, जीआरएम डोहरा द्वितीय व तीसरे स्थान बेदी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी रहे। प्रतियोगिता में 24 स्कूलों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक राकेश कुमार, आईएसए अध्यक्ष निर्भय बेनीवाल, सचिव डॉ. अंकित बग्गा, कोषाध्यक्ष सौभाग्य चौधरी ने दीप प्रज्वलित करके किया। जीडी गोयना के विद्यार्थियों ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। प्रत्येक टीम ने नृत्य, ऊर्जा और तालमेल के साथ दर्शकों का दिल जीत लिया। विद्यालय प्रबंधक अंशु सिंह गौतम एवं यजुवेंद्र विक्रम सिंह ने प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की। प्रधाना...