कानपुर, नवम्बर 16 -- फोटो चकेरी। श्याम नगर स्थित 37वीं वाहिनी पीएसी स्थित क्रिकेट ग्राउंड में 25वीं अंतर वाहिनी पीएसी पूर्वी जोन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिसमें पहले दिन 42वीं वाहिनी पीएसी नैनी प्रयागराज बनाम 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र और 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी बनाम 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ के बीच मैच खेला गया। प्रतियोगिता शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी कानपुर दीक्षा जैन के द्वारा किया गया। इसके बाद प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों के द्वारा पीएसी ब्रास बैण्ड की धुन पर मार्चपास्ट करके मुख्य अतिथि को सलामी दी गयी। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली टीमें 37वीं वाहिनी कानपुर, 33वीं वाहिनी झांसी, 12वीं वाहिनी फतेहपुर, चतुर्थ व 42वीं वाहिनी प्रयागराज, 34वीं व 36वीं वाहिनी वाराणसी, 20वीं वाहिनी आजमगढ़, 39वीं वाहिनी मिर्जापुर...