घाटशिला, दिसम्बर 12 -- जादूगोड़ा। ग्रुप केंद्र सीआरपीएफ जादूगोड़ा , जमशेदपुर के तत्वावधान में नवल टाटा हॉकी अकादमी में झारखंड सेक्टर अंतर वाहिनी / ग्रुप केंद्र हॉकी प्रतियोगिता-2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सीआरपीएफ डीआइजी रमेश कुमार उपस्थित होकर इसका उद्घाटन किये। वही इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि प्रतिभागी खिलाड़ियों को अनुशासन एवं खेल भावना का उत्तम उदाहरण प्रस्तुत करने को प्रेरित किया तथा भारतीय हॉकी के स्वर्णिम काल के प्रतिष्ठा को वापस प्राप्त करने हेतु खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने संबोधन में कहा कि सीआरपीएफ न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के अपने मिशन में दृढ़ है, बल्कि इस तरह की खेल पहलों के माध्यम से अपने कर्मियों के समग्र विकास में भी योगदान देता है। झारखंड सेक्टर सीआरपीएफ हॉकी...