सीवान, सितम्बर 20 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में शुक्रवार को अंतराष्ट्रीय सर्पदंश जागरूकता दिवस मनाया गया। बैठक में मेडिकल ऑफिसर के अलावे एएनएम सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान सर्प दंश के मामले को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गयी साथ ही विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया। सर्पदंश के बचाव के उपाए भी बताए गए। बताया गया कि प्रति वर्ष सर्पदंश के बढ़ते केसों के चलते अब जागरूकता की अधिक आवश्यकता महसूस की जा रही है। कहा कि यदि सांप डंसे तो बिल्कुल भी डरना या घबराना नहीं चाहिए। सांप के डंसने पर यदि समय से उपचार मिल जाए तो मरीज का बचना काफी हद तक आसान हो जाता है। कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि सर्पदंश के मामले में लोग झाड़ -फूंक का सहारा लेते हैं जो गलत है। अस्पताल में सर्पदंश के...