पलामू, जून 24 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अंतर्राष्ट्रीय विधवा महिला दिवस पर कोयल नदी किनारे होटल शिवाय ब्लू में पहल ट्रस्ट के सौजन्य से विधवा सम्मान समारोह सह पुनर्विवाह पर चर्चा कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में पवन और पूजा की शादी भी कराई गई। मुख्य अतिथि के रूप में प्रशिक्षु आईएएस हिमांशु, विशिष्ट अतिथि जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान व संत मरियम विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव ने सभी को प्रोत्साहित किया। पलामू जिला के पोलपोल निवासी पवन कुमार ने आयोजित कार्यक्रम में गढ़वा जिले के सोनेहारा गांव की रहने वाली विधवा पूजा देवी से विवाह किया। पूजा के पति का निधन वर्ष 2020 में हो गया था। 2019 में मां बनने के बाद 2020 में पति के निधन ने उनके जीवन को पूरी तरह बदल दिया था। पवन कुमार अविवाहित हैं और एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी में कार्यरत हैं। उन्ह...