पलामू, जुलाई 5 -- विश्रामपुर। पलामू जिले के विश्रामपुर के नावाडीह कला स्थित आरसीआईटी के सभागार में शुक्रवार को अंतर-राष्ट्रीय प्लास्टिक थैला मुक्त दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में आरसीयू के कुलाधिपति डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने विद्यार्थी को प्लास्टिक थैला का उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया। डीन फेकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग डॉ अविनाश कुमार की देखरेख में छात्र-छात्राओं के लिये मॉडल डिजाइनिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। मौके पर प्राचार्य डॉ राम कुमार सिंहा सहित कई विभागो के विभागाध्यक्ष व शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...