छपरा, दिसम्बर 18 -- एकमा। एकमा स्थित टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के राजेंद्र सभागार में गुरुवार को अंतर-महाविद्यालय शिक्षक व छात्र विनिमय गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और प्रशिक्षु उपस्थित रहे। साथ ही राजेंद्र किशोरी बी.एड. कॉलेज, सुधरी (सीवान) के शिक्षक व प्रशिक्षुओं की सहभागिता भी रही। कार्यक्रम के दौरान सुधरी कॉलेज के प्राचार्य रमेश कुमार ने शिक्षक एवं छात्रों की शैक्षणिक गतिविधियों पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया, जबकि रमेश झा महिला कॉलेज, सहरसा के सहायक प्रधानाध्यापक मृगेंद्र कुमार ने क्रियात्मक अनुसंधान विषय पर एकल व्याख्यान देकर शिक्षण को व्यावहारिक व प्रभावी बनाने पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में कॉलेज के सचिव ई. जयप्रकाश सिंह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस प्र...