सासाराम, दिसम्बर 4 -- सासाराम, नगर संवाददाता। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत अंतर महाविद्यालय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम भारती महाविद्यालय रामगढ़ में 5 व 6 दिसंबर को होगा। इस प्रतियोगिता में अवधूत भगवान राम महाविद्यालय सासाराम की वॉलीबाल की टीम भी भाग ले रही है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सात सदस्यीय टीम प्रतियोगिता में भाग लेगी। भाग लेने वाले खिलाड़ियों में अंकितेश, राज सिंह, राजा बाबू पासवान, विशाल कुमार, रंजन कुमार, अंकित कुमार एवं अनीश कुमार शामिल हैं। टीम अपने कोच ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार सुबह रवाना होगी। सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...