कटिहार, जुलाई 26 -- कटिहार, निज संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन डीएस कॉलेज कटिहार में किया गया था। 25 जुलाई को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन प्रभारी प्राध्यापक प्रोफेसर एस के उपाध्याय और संचालन क्रीडा पदाधिकारी डॉ स्वामी नंदन ने किया। प्रतियोगिता में पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया विजेता और डीएस कॉलेज कटिहार उप विजेता बना। डॉ स्वामी नंदन ने बताया कि प्रतियोगिता में पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया ,पूर्णिया महिला कॉलेज, अररिया कॉलेज अररिया, मुंशीलाल आर्य कॉलेज कसवा ,डीएस कॉलेज कटिहार, के बी झा कॉलेज और एम जे एम महिला कॉलेज कटिहार के खिलाड़ियों ने भाग लिया। रेफरी की भूमिका में आसियंत विश्वास और अंपायर सुजीत कुमार साह, रूपक कुमार और हर्ष आनंद थे। के बी झा कॉलेज के पीटीआई पशुपति झा ने प्रतियो...