पूर्णिया, जुलाई 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अंतर महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट में गोरेलाल मेहता महाविद्यालय ने अररिया कॉलेज को 1-0 पराजित कर लगातार चौथी बार विजेता बना। गोरेलाल मेहता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. उदय नारायण सिंह एवं खेल पदाधिकारी डॉ. गिरधारी हाजरा के नेतृत्व में जीएलएम कॉलेज की फुटबॉल टीम ने अररिया कॉलेज में अंतर महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लिया,जिसका फाइनल मैच अररिया कॉलेज कॉलेज के साथ जीएलएम कॉलेज, बनमनखी के बीच अररिया कालेज के मैदान में खेला गया। इसमें गोरेलाल मेहता महाविद्यालय बनमनखी ने 1-0 से अररिया कॉलेज को हरा कर टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच शुरू से ही उतार चढ़ाव भरा रहा, दोनों टीमें शानदार प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे के पाली में गोल डालने की कोशिश में लगी रही। इसमें जीएलएम कॉलेज...