औरंगाबाद, सितम्बर 13 -- दाउदनगर में आयोजित मगध विश्वविद्यालय के तीन दिवसीय अंतर-महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला गया। निर्णायक मैच गयाजी कॉलेज और एएनएस कॉलेज, नवीनगर के बीच हुआ। रोमांचक मुकाबले में गयाजी कॉलेज ने 1-0 से जीत दर्ज कर चैंपियनशिप अपने नाम की, जबकि एएनएस कॉलेज, नवीनगर की टीम उपविजेता रही। प्राचार्य दिनेश प्रसाद सिन्हा ने उपविजेता बनी टीम को बधाई दी। उन्होंने खिलाड़ियों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि ये युवा उचित प्रशिक्षण और कड़ी मेहनत से भविष्य में राज्य और देश का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इन बच्चों में भविष्य के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी बनने की क्षमता है। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की गई।...