मधेपुरा, अक्टूबर 11 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि । मुरलीगंज केपी कॉलेज में आयोजित अंतर महाविद्यालय तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला पुरूष वर्ग फुटबाल में केपी कॉलेज बनाम टीपी कॉलेज के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। दोनों टीम ने खेल की समाप्ति तक दो-दो गोल कर बराबरी कर लिया। लेकिन पेनाल्टी शूट के तहत केपी कॉलेज टीम के खिलाड़ियो ने टीपी कॉलेज को 5-4 से हरा दिया। वहीं महिला टीम को केपी कॉलेज को बिना खेले विजेता घोषित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में बीएनएमयू कुलसचिव डॉ. अशोक कुमार ठाकुर ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियो को ट्रॉफी प्रदान किया। कुलसचिव ने कहा कि महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए सभी तरह की सुविधा दी जाएगी एवं अर्थ की कमी नहीं होने दी...