औरंगाबाद, अक्टूबर 10 -- औरंगाबाद के राम लखन सिंह यादव कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय अंतर-महाविद्यालय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कई महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि किशोरी सिन्हा महिला कॉलेज, औरंगाबाद के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अरुणजय कुमार सिंह ने किया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. विजय रजक ने दीप जला कर एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, विभिन्न कॉलेजों के टीम मैनेजर का कॉलेज प्रबंधन की ओर से अंगवस्त्र, मोमेंटो एवं विश्वविद्यालय की फाइल डायरी प्रदान कर अभिनंदन किया गया। महिला वॉलीबॉल टीम की कप्तान रिया गिरी के नेतृत्व में कशिश, सलोनी, जया, प्रिया, मुस्कान, रितिका, पूज...