सहारनपुर, नवम्बर 20 -- महाराज सिंह कॉलेज द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो (पुरुष एवं महिला) चैंपियनशिप 2025-26 गुरुवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में कुल 10 महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेकर शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में सोफिया चौधरी, रितिका, अफरीदा अली, बुशरा, कृतिका, दिशा, रौनक शर्मा और आंचल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में निखिल पुनिया, अमन कुमार, राघव, विनायक शर्मा, विकास कुमार, ऋषभ कर्णवाल और विजय कुमार ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर पहला स्थान हासिल किया। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विभाग प्रचारक आशुतोष एवं एबीवीपी विभाग संगठन मंत्री चैतन्य स्वरूप ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि खेल अनुशासन, टीम ...