मुरादाबाद, नवम्बर 12 -- दयानंद दयानंद डिग्री कॉलेज में बुधवार को टेबल टेनिस अंतर-महाविद्यालय प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्राचार्या प्रोफेसर सीमा रानी के निर्देशन में आयोजित प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल दयानंद आर्य कन्या डिग्री कॉलेज मुरादाबाद व एसएम कॉलेज चन्दौसी के बीच खेला गया, जिसमें दयानंद ने 3 -1 से जीत हासिल की। दयानन्द की ओर से श्रीका अग्रवाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई। मुख्य अतिथि इंजीनियरिंग उमाकांत गुप्ता व विशिष्ट अतिथि संतोष रानी गुप्ता रहे। प्रतियोगिता के यूनिवर्सिटी आब्जर्वर डॉ मनीष भट्ट व एक्सपर्ट रफीक हुसैन रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...