शामली, नवम्बर 8 -- शामली। मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर की चतुर्थ अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को शहर के आरके पीजी कॉलेज में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर एके गुप्ता तथा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर लोकेश कुमार द्वारा मां सरस्वती एवं इवोर मोन टोगो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न महाविद्यालयों एसडी पीजी कॉलेज मुजफ्फरनगर, श्रीराम कॉलेज मुजफ्फरनगर, राष्ट्रीय किसान कॉलेज शामली, श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ मुजफ्फरनगर आदि के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शानदार मुकाबले पेश किए। कार्यक्रम का संचालन एवं आयोजन डा. प्रवीण अहमद द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के समाप...